Q. 1) मानचित्र किसे कहते हैं ?
उत्तर :- कागज , कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता है या दर्शाया गया
Q. 2) मानचित्र के प्रकार बताएं ?
उत्तर :- 7 प्रकार का :-
-आकृति मानचित्र
भौगोलिक मानचित्र
राजनैतिक मानचित्र
ऐतिहासिक मानचित्र
सांख्यिकी मानचित्र
आर्थिक मानचित्र
सैनिक मानचित्र
Q. 3) उत्तर के विभिन्न प्रकार लिखें ?
उत्तर :-
वास्तविक उत्तर – True North
चुंबकीय उत्तर – Magnetic North
मानचित्र का उत्तर – Grid North
Q. 4 कम्पास के भागों के नाम लिखो?
• लूबर लाइन
• सेटिंग वेन
• कलैम्पिंग स्क्रू
• एरो हेड
• डायल
• रोटरी ग्लास
• आई होल
• थम्ब रिंग
• रिंग नॉच
• डायरेक्शन मार्क
Q. 5) खाली स्थान भरें :-
(i) नक्शे पर असर ( Bearing ) _______ के माध्यम से मापा जाता है ।
उत्तर :- सर्विस प्रोटेक्टर
(ii) उपयोग किए गए मीटर के नक्शे का R.F ______ है ।
उत्तर :- 1/50,000
(iii) नक्शे पर लंबवत और छैतिज चलने वाली गुलाबी/लाल रेखाएं ________ रेखाएं हैं ।
उत्तर :- Grid/ग्रीड
मानचित्र पर उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम दिशाओं में खिंची हुई सरल समानांतर रेखाओं का जाल जिनके संदर्भ में मानचित्र पर किसी बिन्दु की स्थिति का निर्धारण किया जाता है। इसे संदर्भ ग्रिड (reference grid) कहते हैं।
(iv) रात में कंपास के बिना सही उत्तर ______ के माध्यम से पाया जा सकता है ।
उत्तर :- ध्रुव तारा/Pole Star
(v) मानचित्र पर खेती योग्य भूमि ____ में दिखाई जाती है
उत्तर :- पीला रंग/Yellow Colour
(vi) यदि असर ( Bearing ) 30 डिग्री है तो बैक असर ( Back Bearing ) ________ है ।
उत्तर :- 210°
(vii) एक पृथक पहाड़ी को ________ कहा जाता है ।
उत्तर :- Knoll
(viii) नक्शे पर ऊंचाई भूरे रंग की रेखाओं के माध्यम से दिखाया जाता है जिसे ________ कहते हैं ।
उत्तर :- Countour
(ix) मानचित्र पर दूरी ______ के माध्यम से मापा जाता है।
Service protector
(x) पहाड़ी का सबसे ऊपर हिस्सा है ।
उत्तर :- Peak/चोटी
(xi) सही उत्तर और चुंबकीय उत्तर के बीच अंतर _____ है
उत्तर :- M.V ( Magnetic Variation )
Q. 6) कंपास के विभिन्न कार्य लिखो ?
उत्तर :-
डिग्री मापने में
रूट मार्च में
मैप रीडिंग में Own Position निकालने में दिशा ज्ञात करने में
Q. 7) सर्विस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल लिखें ?
उत्तर :-
Own Position निकालने में
GR निकालने में
मैप पर दूरी निकालने में
स्केल का काम
सर्विस प्रोटेक्टर क्या होता है?
सर्विस प्रोटेक्टर का परिभाषा (Service protector ka paribhasha): सर्विस प्रोटेक्टर लकड़ी, धातु , हठी दांत , गाते या प्लास्टिक के बना ऐसा पैमाना या यंत्र है जिसके द्वरा मैप के ऊपर दो निशानों के बिच की बेअरिंग नपी जा सकती है और बेअरिंग की रेखाए खीजी जाती है !
Q. 8) नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ? or [ मानचित्र से आप क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ? ]
उत्तर :-
अपनी पोजीशन मालूम करना
दुश्मन का पोजीशन और दूरी मालूम करना
बिना किसी ऑब्जेक्ट पर गए उसके भौगोलिक स्थिति का पता लगाना
किसी भी इलाके की जानकारी हासिल करना
किसी भी स्थान का आगे और पीछे की डिग्री मालूम करना
भूमि के विभिन्न स्वरुप को ज्ञात कर सकते हैं मर्ज करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव दो स्थानों की परस्पर दृष्टिगोचर का विशेष रुप से युद्ध के समय गतिविधियों की योजना बना सकते हैं
Q. 9) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम ( GPS ) क्या है ?
उत्तर :- यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और उपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाती है सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का प्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं ।
Q. 10) रात और दिन में उत्तर दिशा कैसे ज्ञात करेंगे ?
उत्तर :-
• रात में –
• तारों द्वारा
• ईदगाह
• मस्जिद
• जीपीएस द्वारा
• कंपास द्वारा
• दिन में –
• घड़ी विधि
• सूर्य विधि
• पेड़ के पत्तों द्वारा
Q. 11) पारंपरिक साईन/हथियार प्रतीक चिन्ह बनाएं :-
• मंदिर –
• ईदगाह –
• किला –
• चर्च –
• बिजली का तार –
• मस्जिद –
• LMG –
• MMG –
• HMG –
Q. 12) मिलिट्री संकेत बनाइए :-
• सर्वे ट्री –
• ब्रिज –
• बटालियन मुख्यालय –
• इन्फेंट्री प्लाटून –
• उत्तर :- ( इन सबका उत्तर किताब से याद कर लीजिएगा या अपने PI Staff से पूछ लीजिएगा )
Q. 13) नेविगेशन पार्टी की संरचना क्या है ?
उत्तर :- संरचना इस प्रकार होती है –
गाइड – यह एक चमकीली छड़ी और सेट कंपास लेकर सबसे आगे चलता है
सहायक गाइड – यह पीठ पर सफेद कपड़ा बांधकर गड्ढे और नाले की गहराई मापने वाली छड़ी लेकर दूसरे स्थान पर चलता है
रिकॉर्डर – यह एक अन्य कंपास और जेब में कंकड़ लेकर चलता है जिन्हें यह दूरी मापने में प्रयोग करता है
स्काउट्स – सबसे पीछे स्काउट चलते हैं जिनकी संख्या मार्ग में किए जाने वाले कार्यों के अनुसार 2 से लेकर 4 तक होती है
Q. 14) वैकल्पिक प्रश्न/Optional Questions
(i) कंपास में कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?
उत्तर :- 0° से 360° तक
(ii) PO का अर्थ है ?
उत्तर :- Post Office
(iii) LG का अर्थ है ?
उत्तर :- Landing Ground
(iv) मानचित्र पर रोड को दर्शाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- लाल रंग का
Q. 15) मानचित्र की कमियां बताएं :-
उत्तर :-
कोई भी मानचित्र Up to Date नहीं हो सकता
मानचित्र कागज पर पैमाना मानकर बनाया जाता है, अतः जमीन की सभी अतिथियों को दर्शन असंभव नहीं है ।
Q. 16) नेविगेशन पार्टी क्या है ? नेविगेशन पार्टी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान लिखें ?
उत्तर :- नेविगेशन पार्टी एक छोटी-सी टोली होती है,जीनमें मुख्य रूप से तीन व्यक्ति होते हैं । यह पार्टी बड़ी से बड़ी पार्टियों को रास्ता दिखाती हुई एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है और वापस लाती है । यह लक्ष्य ( Objective ) पर पहुंचाने के लिए कई सीमा में होकर गुजरती है ।
नेविगेशन पार्टी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले सामान :-
सेट किए अलग-अलग Compass
चमकने वाली छड़ी
सफेद कपड़ा या चमकने वाला Plywood
अलग-अलग मार्चिंग टॉर्च
कंकड़-पत्थर या रस्सी
ब्लैक आउट की हुई टॉर्च
काला कंबल
गड्ढा नापने के लिए डंडा
Q. 17) परिभाषित करें :-
Easting Line :- मानचित्र पर वह खड़ी रेखा ( Vertical Line ) है जिसकी क्रम संख्या बाएं से दाहिने की ओर हो ।
Northing Line :- मानचित्र पर वह पड़ी रेखा ( Horizontal line ) जिसकी क्रम संख्या नीचे से ऊपर की तरफ हो
Q. 18) 4 Figure और 6 Figure कैसे निकालते हैं ?
उत्तर :-
4 Figure = no. of Column + no. of Row
6 Figure = no. of Column & no. of line left to right + no. of Row & no. of line down to up
Q. 19) निम्नलिखित का पूरा नाम लिखें :-
कम्पास :– Liquid Prismatic Compass Mark-lll A
सर्विस प्रोटेक्टर :- Service Protector Mark-lll A
GPS :- Global Positioning System
Q. 20) सर्विस प्रोटेक्टर की लंबाई और चौड़ाई बताएं ?
उत्तर :- लंबाई = 6″, चौड़ाई = 2″
Q. 21) GR निकालते समय कौन से लाइन का नंबर पहले लिया जाता है ?
उत्तर :- Easting Line का
Q. 22) हाथ से हम कितने डिग्री तक माफ सकते हैं ?
उत्तर :- 19° तक
Q. 23) रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?
उत्तर :- Night March Chart
Q. 24) डेड ग्राउंड किसे कहते हैं ?
उत्तर :- टारगेट और देखने वाले के बीच दबी हुई जमीन को
Q. 25) मानचित्र पर विभिन्न रंगों का प्रयोग :-
हरा रंग – वनस्पति के लिए
काला/लाल रंग – मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए
नीला रंग – जलीय आकृतियों के लिए
भूरा रंग – धरातलीय आकृतियों के लिए
पीला रंग – कृषि वाली भूमि के लिए
Q. 26) परिभाषित करें :-
सर्विस प्रोटैक्टर :- हाथी दांत,प्लास्टिक,लकड़ी या पट्टे आदि का बना हुआ आयताकार यंत्र होता है,जो कि नक्शे पर मुख्यत: दिक्मान खींचने व नापने में प्रयोग किया जाता है । यह 6 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा होता है । सेना में इस समय आयताकर सर्विस प्रोटैक्टर Mark-lll A व Mark-4 A का अधिक प्रचलन है ।
रोमर :- रोमर प्लास्टिक/सेल्यूलाइट या दफ्ती का बना एक कार्ड होता है जिसके समकोण वाले कोने की दोनों भुजाओं पर ग्रीड वर्ग की भुजा के बराबर लंबाई को 10 बराबर भागों में विभाजित करके चिन्ह लगा दिए जाते हैं । जिनकी संख्या समकोण वाले कोने से शुरू होती है जहां तीर का सिरा अंकित होता है ।
प्रिजमेटिक कंपास :- यह एक गोल बीबियानो माय अंतर होता है जिसकी सुई हमेशा चुंबकीय उत्तर की ओर संकेत करती है दो प्रकार का होता है सूखा व तरल सेना में मुख्यता तरल प्रिजमेटिक कंपास का प्रयोग होता है जिसका पूरा नाम होता है
Q. 27) मानचित्र को कैसे सेट करते हैं,विस्तार से लिखें ?
उत्तर :- सबसे पहले मैप को नीचे रख दें कंपास को उठाएं और उसके हेयरलाइन को मैप के काले लाइन के सीध में रखें और मैप को धीरे-धीरे अपने दाएं और घूमाए तब तक जब तक मैप की काली लाइन हेयरलाइन और कंपास की सुई जो वास्तविक उत्तर को दर्शाती है एक सीध में ना आ जाए जब यह तीनों एक सीध में आ जाए तो समझ ही आपका मैप सेट हो गया । सीधी बात TN,MN और GN को एक सीध में कर देना ही Map सेट कहलाता है ।
0 टिप्पणियाँ